अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन धौलछीना परिसर में शुक्रवार रात को अराजक तत्वों ने आगजनी कर दी।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे अस्पताल परिसर के पीछे बने बैडमिंटन कोर्ट से लोगों ने धुंआ उठता देखा। जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों को दी। जिससे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग से बैडमिंटन कोर्ट की नेट तथा वहां रखी अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा बताया कि अस्पताल परिसर में 108 तथा अस्पताल की एंबुलेंस के अलावा कई निजी वाहन भी खड़े रहते हैं। जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
जांच शुरू
जिस पर उन्होंने पुलिस से अराजक तत्वों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू दी है।