अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उपनल कर्मी कार्य बहिष्कार पर है। इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
मांग पूरी होने तक कार्यबहिष्कार रहेगा जारी
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कार्यबहिष्कार के दूसरे दिन उपनल के सविंदा कर्मचारियों ने विभिन्न विभागों में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने समस्याओं ने निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन इस बार मांग पूरी होने तक कार्यबहिष्कार पर डटे रहेंगे।
की है यह मांग
जिसमें उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने, उपनल कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत बढोत्तरी, महंगाई भत्ता देने, पांच वर्ष से अधिक समय तक कार्य करने पर पद सृजित करने आदि की मांग की है।
यह लोग रहें मौजूद
जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा, राजेश साह, हितेश वर्मा, मुन्नी भाकुनी, विक्की मेहरा, निशांत गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह, शोनाली परिहार आदि मौजूद रहे।