अल्मोड़ा: आज से UPS लागू, सरकारी कर्मचारियों ने जताया विरोध, काला फीता बांध किया कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज एक अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन योजना शुरू हो गई है। जिस पर आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) के खिलाफ नाराजगी जताते हुए विरोध किया।

कहीं यह बात

इस मौके पर आज मंगलवार को जिलेभर के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बांह में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि यूपीएस योजना कार्मिकों के लिए एनपीएस से भी ज्यादा खतरनाक है। जिसमें ग्रेच्युटी और पारिवारिक पेंशन को भी कार्मिकों से छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एवं शिक्षक अपनी‌ सेवानिवृत्ति तक शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करते हैं। अगर सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुरानी पेंशन का‌ लाभ नहीं मिलता है तो उनका जीवन यापन कठिन हो जाएगा।

आंदोलन जारी रखने की कहीं बात

जिस पर जल्द ओपीएस लागू करने की मांग उठाई। साथ ही ओपीएस की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि एनपीएस और यूपीएस उन्हें कतई स्वीकार्य नहीं है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर पुष्कर सिंह भैसोड़ा, राजू महरा, गणेश भंडारी, भूपाल सिंह चिलवाल, धीरेंद्र पाठक, मनोज कुमार जोशी, नितेश कांडपाल, दीप चंद्र पांडे, जगदीश भंडारी, डीके जोशी, दीपक तिवारी, कैलाश नयाल, खुशहाल महर, हेमा बहुगुणा, हिमांशु तिवारी, देवेश बिष्ट, मोहन सिंह, सुशील तिवारी, राधा लस्पाल, देवेन्द्र सिंह चिलवाल, भोला दत्त पंत, ममता वर्मा कनवाल, सोबन सिंह कनवाल, दीपा पाल, पुष्पा साह, सुरेश चंद्र जोशी, मुकेश पांडे, राजेंद्र सिंह नेगी, तारा चंद्र तिवारी, दुर्गा नेगी, महेंद्र भोज, देवेंद्र पाठक, ज्योति आर्या, पुष्पा कांडपाल, शालनी शुक्ला, बलवंत समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।