अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेड़ा) ने बिजली की खपत कम करने के साथ एक पहल शुरू की है।
इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन, मिलेगा अनुदान
जिसमें उरेड़ा ने बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आपको अपने घरों की छत पर सोलर प्लांट स्थापित कर ने सिर्फ मुफ्त में बिजली का उपभोग कर सकेंगे बल्कि यूपीसीएल को बिजली बेचकर पैसा कमा सकेंगे। इसके लिए एमएनआरई के नेशनल पोर्टल https://solarrooftop.gov.in पर आवेदन करे।
मिलेगा ऐसे लाभ
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि योजना के तहत बेरोजगारों को अपने घर की छतों पर तीन से 10 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापित करने होंगे। इसके लिए उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। सोलर पावर प्लांट से उत्पादित बिजली को यूपीसीएल 4.49 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा। यह रकम संबंधित के खाते में आएगी जो उनके लाभ का हिस्सा होगा।