अल्मोड़ा: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं जारी, इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं।

बोर्ड परीक्षा का आयोजन

जिसमें सोमवार को जिले के 110 केद्रों में परीक्षा संपन्न कराई गई। सोमवार को इंटरमीडिएट की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण और कृषि पशुपालन की परीक्षा आयोजित हुई। बोर्ड परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्दन तिवारी ने बताया कि इंटरमीडिएट अंग्रेजी संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा में कुल पंजीकृत 4745 में से 4699 ने परीक्षा दी। जबकि 46 अनुपस्थित रहे। वहीं, कृषि अभियंत्रण में बीस और कृष पशुपालन में नौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।