उत्तराखण्ड लोकवाहिनी के सक्रिय कार्यकर्ता शमशेर जंग गुरंग के निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा शोक व्यक्त किया है । शमशेर जंग गुरुंग सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत होने के बाद उलोवा में सक्रिय रहे उन्होंने विविध जनआन्दोलनों मे भागीदारी की ।आज विश्वनाथ घाट मे वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ,उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा, सचिव पूरन चन्द्र तिवारी , एड जगत रौतेला ,कुणाल तिवारी अजय मित्र सिंह बिष्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी । मृतक आत्मा के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई ।
गोरखा समाज को अपूरणीय क्षति
वहीं गोरखा समाज सुधार समिति मे भी शमशेर जंग गुरुंग को श्रद्धान्जली दी गई , एस बी राना की अध्यक्षता मे आयोजित शोक सभा में ,एस बी राना ने कहा कि गोरखा समाज ने एक जोशीला कार्यकर्ता खो गया। शमशेर जंग गुरुंग गोर्खा समाज सुधार समिति के सचिव पद पर काम कर रहे थे, उनके निधन पर गोरखा समाज को अपूरणीय क्षति हुई है ।
शोक सभा में मौजूद रहे
गोरखा समाज की शोक सभा में एस बी राना के अलावा जंग बहादुर थापा , राजू थापा हरिओम गुरुंग , दीपक थापा , सुनील कुमार , मनीष थापा पिंकू बिष्ट , लहित आदि लोग शामिल रहे ।