अल्मोड़ा: पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, सड़क किनारे नो पार्किग में खड़े वाहनों पर की ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नगर में सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु सीओ ट्रैफिक व यातायात पुलिस अधिकारियों को सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक- 27.06.2023 को सीओ ट्रैफिक ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में अल्मोड़ा यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ नो पार्किंग के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर के धारानौला रोड पर करबला क्षेत्र से आफिसर्स कॉलोनी तक सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने पर कुल 43 वाहनों पर नो पार्किंग में चालानी कार्यवाही की गई।

जारी रहेगा अभियान

इस उक्त कार्यवाही इंटरसेप्टर प्रभारी अयूब अली, कानि0 ललित बिष्ट व परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा की गई। साथ ही बताया कि यह नो पार्किंग के विरुद्ध अभियान जारी है।