अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 26.06.2023 को जागेश्वर धाम दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु आये श्रद्धालु दीनू बुर्फाल का कीमती मोबाईल कही खो गया, जिसकी सूचना उनके द्वारा मंदिर परिसर में ड्यूटीरत हेड कानि0 प्रेम सिंह मेहरा को दी गई।
खोया फोन पाकर मोबाइल स्वामी ने जताया आभार
जिसके बाद हे0कानि0 प्रेम सिंह मेहरा द्वारा तत्काल खोजबीन करते हुए अथक प्रयासों से श्रद्धालु के गुम हुए कीमती मोबाइल को ढूढ़कर उनके सुपुर्द किया गया। अपना फोन सही सलामत वापस पाकर मोबाइल स्वामी दीनू बुर्फाल ने प्रसन्नता जाहिर कर अल्मोड़ा पुलिस के हे0कानि0 प्रेम मेहरा की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।