अल्मोड़ा: जल्द इन नौ बीएसएनएल कार्यालय में खोले जाएंगे आधार कार्ड केंद्र, लोगों को मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जल्द डाकघर, बैंक के बाद अब भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल कार्यालय में आधार कार्ड बनेंगे।

खुलेंगे आधार कार्ड केंद्र

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बीएसएनएल कार्यालय में भी लोगों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। जल्द ही जिला मुख्यालय समेत नौ बीएसएनएल कार्यालयों में आधार केंद्र खोले जाएंगे। इससे लोगों को अब आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसमें अल्मोड़ा, द्वाराहाट रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, डीडीहाट, लोहाघाट और धारचूला के बीएसएनएल कार्यालय में आधार केंद्र खुलने जा रहे हैं