अल्मोड़ा: नराकास की हुई बैठक, कहा कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का हो अधिक प्रयोग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में हुई।

हिंदी की प्रगति की दी जानकारी

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक और नराकास के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कांत ने बताया कि राजभाषा हिंदी का अधिकतम प्रयोग किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने नराकास के प्रेरणा, प्रोत्साहन, सद्भावना पर बल दिया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान रानीखेत, गोविंद बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण, सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन मेडिसिंस फार्मास्यूटिकल्स काॅर्पोरेशन लिमिटेड मोहान, हस्तशिल्प बोर्ड सहित विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यालयों में हिंदी की प्रगति बताई।

यह लोग रहें मौजूद

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुशाग्र जोशी, मुख्य तकनीकी अधिकारी रेनू सनवाल, डॉ. निर्मल कुमार हेड़ाऊ, डॉ. कृष्ण हिंदी मिश्रा, डॉ. बृजमोहन पांडे, डॉ. अमित पश्यापुर, राधिका आर्या, ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।