अल्मोड़ा: बरसात के मौसम में तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू, चिकित्सकों ने दी यह सलाह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जुलाई का महीना है। लगातार मौसम में बदलाव जारी है। बरसात के मौसम में आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं।

आई फ्लू के बढ़ रहें मरीज

मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में ही एक दिन में औसतन 15 से अधिक आई फ्लू से ग्रसित आ रहे हैं। वहीं एक सप्ताह में अब तक 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। बताया गया है कि मौसम में बदलाव के चलते मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी लोग आई फ्लू की चपेट में आ रहे हैं। बीमार की चपेट में आने से मरीजों की आंखे लाल हो रही हैं। साथ ही खुजली के साथ बार-बार पानी निकलने की शिकायत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

दी यह सलाह

दिन में करीब चार से पांच बार आंखों को धोना, संक्रमित व्यक्ति के द्वारा प्रयोग की गई वस्तुओं का उपयोग नहीं करना, डॉक्टर की सलाह पर भी दवाएं लेना, एक दूसरे की दवाएं का इस्तमाल नहीं करना आदि सलाह दी है।