अल्मोड़ा पुलिस का शानदार प्रदर्शन, प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी तैराकी//क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 में जीते 01 स्वर्ण और 01 रजत पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में दिनांक 09-08-2023 से दिनांक 11-08-2023 तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम गौला पर हल्द्वानी जनपद नैनीताल में 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी तैराकी//क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2023 आयोजित हुई।

पुलिस ने जीते पदक

जिसमें अल्मोड़ा पुलिस के खिलाड़ियों (महिला/पुरूष वर्ग) ने टीम प्रभारी अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद व टीम कोच मुख्य आरक्षी प्रकाश कार्की के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर क्रॉस कंट्री (10 कि0मी0 रनिंग) महिला वर्ग कुल 02 पदक (01गोल्ड,01 सिल्वर) अर्जित किये व क्रॉस कंट्री टीम चैंपियनशिप महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया ।

एसएसपी ने दी शुभकामनाएं

रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पदक विजेताओं के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम व पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी गयी।

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जीते गए पदकों का विवरण

1- महिला आरक्षी ममता खाती ने क्रॉस कंट्री (10 कि0मी0 रनिंग) को समय 46.25 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।

2- महिला आरक्षी मंजू गोस्वामी ने क्रॉस कंट्री (10 कि0मी0 रनिंग) को समय 49.55 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।