अल्मोड़ा: मां कालीगाड़ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। चौखुटिया (अल्मोड़ा) के चांदीखेत के मां कालीगाड़ मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू हो गई है।

भक्तों ने निकाली कलश यात्रा

जिसमें पहले दिन बैंड बाजे व निशांणों के साथ कालीगाड़ से निकाली गई कलश यात्रा रत्नेश्वर मंदिर, अगनेरी मंदिर व बैराठेश्वर धाम सहित करीब तीन किमी पैदल भ्रमण करते हुए वापस आयोजन स्थल कालीगाड़ पहुंची। इस दौरान परंपरागत पिछौड़ों में महिलाओं ने भजन गाए। साथ ही माता रानी के जयकारे लगाते युवाओं की टोली ने पूरे वातावरण को अध्यात्म मय बना दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

यह लोग रहें शामिल

इस कलश यात्रा में मुख्य यजमान गोपाल गिरि, व्यास बाला दत्त जोशी, संत गंगा दास, औघड़ पीर नीर नाथ, पूर्व प्रधान दान सिंह, नंदन सिंह, रमेश गोस्वामी, दीपक नेगी, नारायण रौतेला, पार्वती देवी, बालम गिरि, भूपाल गिरि, परमानंद सती, लक्ष्मण सिंह, हेम चंद्र सहित चांदीखेत व निकटवर्ती क्षेत्र के लोग शामिल हुए।