रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से प्राप्त समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में लमगड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौ0वा0 संख्या-25/2022, एफआईआर न0-19/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र देव सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सेल्टा चापड, पो० बेडचूला, थाना लमगडा, जिला अल्मोड़ा जो विगत 01 वर्ष से फरार चल रहा था, उक्त वांरटी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से दिनांक- 26.07.2023 को दबिश देकर झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम रहीं शामिल
(1) उपनिरीक्षक उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैती, थाना लमगड़ा
(2) कानि0 नीरज सिंह शाही, चौकी जैती, थाना लमगड़ा