अल्मोड़ा: जिले में लगेंगे 1454 पाॅलीहाउस, इतने करोड़ का बजट जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में उद्यान विभाग 1454 पाॅलीहाउस लगाने वाला है।

उद्यान विभाग लगाएगा 1454 पाॅलीहाउस

मिली जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग के मुताबिक जिले में 1454 पॉलीहाउस लगाने हैं, जिसके लिए किसान आवेदन कर रहे हैं। 100 वर्ग मीटर पाॅलीहाउस पर कृषक अंश 28500 और 50 वर्ग मीटर में कृषक अंश 14250 होगा। इसके लिए एक समूह में कम से कम पांच कृषक होने अनिवार्य हैं, जिन्हें कम से कम 10 पाॅलीहाउस मिलेंगे। विभाग को इसके लिए 16.57 करोड़ रुपये का बजट मिला है। वहीं अब तक 600 काश्तकार इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। पाॅलीहाउस निर्माण में काश्तकारों को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।