अल्मोड़ा: नगरपालिका परिषद की आयोजित हुई मासिक बैठक, मेधावियों को सम्मानित, डेंगू की रोकथाम व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था समेत इन मुद्दों पर लिए गए अहम निर्णय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 03-8-2023 को पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की मासिक बैठक आयोजित हुई।

मच्छर की रोकथाम व नियंत्रण हेतु दवाई व रसायन क्रय की स्वीकृति

इस बैठक में पिछले मासिक बैठक दिनांक 14-06-2023 की पुष्टि की गई व माह जून व जुलाई 2023 के आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बैठक में वर्षांत के मौसम को देखते हुए डेंगू मच्छर की रोकथाम व नियंत्रण हेतु दवाई व रसायन क्रय करने हेतु सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सदन द्वारा दवा क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में शहरी विकास निर्देशालय उत्तराखण्ड के पत्र संख्या 4956 / रा०वि०नि०- 1815 स्कवर 17 टी०सी० दिनांक 06 फरवरी 2023 सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि उपरोक्त उप नियमावली हेतु जो दरें स्वीकृत की जायेगी उसकी पुष्टि पालिका की अगली मासिक बैठक में करा ली जाय। बैठक में ठोस अपशिष्ठ कार्य हेतु कार्य योजना तैयार करने पर विचार किया गया। इस संबंध में सदन द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ठोस अपशिष्ठ हेतु नियमानुसार अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगे। बैठक में पथ प्रकाश (स्ट्रीट लाईट) की व्यवस्था हेतु उपयोग किये जा रहे पोलों की पंजिका के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सदन द्वारा विद्युत पोलों पर नम्बरिंग कर पंजिका तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी द्वारा सदन में अवगत कराया गया कि वन विभाग द्वारा बन्दरों को पकड़ने का कार्य प्रारंगी कर दिया गया है। तथा नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा आवारा गोवंश को गौसदन ज्योली भेजने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सदन में डी०के०सैन द्वारा प्रस्तु प्रस्ताव जो पं० दीनदयाल उपाध्याय पार्क में अपने पिता के नाम से ओपन जिम लगवाये जाने के सम्बन्ध में है का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया । जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया ।

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को किया जाएगा सम्मानित

बैठक में सदन द्वारा अधिशासी अधिकारी/ कर निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि पालिका द्वारा स्थाई निवास प्रमाण पत्र क भवन कर की नकल एवं भवन मानचित्र की प्रमाणित प्रति जारी करने से पूर्व बकाया भवन कर के ऐरियर की समस्त राशि जमा करने के उपरान्त ही जारी करें साथ ही भवन नामांकन से पूर्व ही बकाया भवन कर जमा करवाये जाने के भी निर्देश दिये गये। सदन में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों एवं बॉडी बिल्डर शुभम मेहरा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसे सदन द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त बैठक में सफाई निरीक्षक / अवर अभियन्ता को सदन द्वारा निर्देश दिये गये कि वर्षांत के मौसम को देखते हुए नगर के सम्पूर्ण नालों को दुरूस्त रखा जाय साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। सदन में प्रस्तुत निर्माण कार्यों के आगणनों को स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सदन द्वारा अवगत कराया गया की वित्तीय स्थिति के अनुसार ही धनराशि उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य करवाये जायेगे ।

यह लोग रहें उपस्थित

इस बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी सभासद दीपा साह, दीप्ती सोनकर, आशा रावत राजेन्द्र तिवारी, हेम चन्द्र तिवारी, जगमोहन बिष्ट, तरन्नुम बी. रेखा अल्मियां तथा अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी एवं पालिका के समस्त अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।