अल्मोड़ा: बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ों में अशांति का माहौल फैलाने को लेकर सभी गांव मुखर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ों में अशांति का माहौल पैदा करने को लेकर सभी गांव मुखर होने लगे है। इसी संबंध में आज ग्राम सभा पाखुड़ा, हवालबाग अल्मोड़ा के पंचायतघर में “कोसी घाटी विकास मंच” की एक आम बैठक आयोजित हुई। जिसमें यह बैठक इस मंच के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महन्त बृहस्पतिगिरि महाराज की अध्यक्षता में आहूत की गई।

इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किये गये।

1- ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले‌ फेरी लगाने आदि के रूप में कार्य करने वाले संदिग्ध लोगों की गहनता से जांच कराई जाय।

2- क्षेत्रों में कार्य करने वाले, नाई, मिस्त्री, कारपेन्टर आदि प्रकार के व्यक्तियों की उसी प्रकार दरे निर्धारित की जाय जिस प्रकार नगरपालिका पिथौरागढ़ व द्वाराहाट द्वारा निर्धारित किया गया है। इस हेतु उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को इस मंच के माध्यम से ज्ञापन शीघ्र प्रेषित किया जाएगा।

3- ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों को किराये पर मकान देने वाले व्यक्तियों पर पुलिस कार्यवाही की जाय।

4- ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों को जमीन बेचने वाले व्यक्तियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया।

5- बैठक में उत्तरकाशी के पुरौला, नैनीताल जिले के हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया तथा बख गांव में घटित घटनाओं की सर्व सहमति से घोर निन्दा की गई।

6- सर्वसहमति से ग्राम पाखुड़ा में 07 लोगों की एक निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष विवेक मस्युनी, और महामंत्री रविन्द्र मुसयूनी को सर्व सहमति से चुना गया।

“कोसी घाटी विकास मंच” के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 128 ग्राम सभा तक यह प्रस्ताव पारित करने का लक्ष्य रखा गया है। जो की प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 128 ग्राम सभाओं से प्रस्तावित कराने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में रहें उपस्थित

इस बैठक में कोसी घाटी विकास मंच के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महन्त बृहस्पतिगिरि महाराज, धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख- अरविंद चंद्र जोशी, सुरेंद्र सिंह मेहता मंहतगांव, गोपाल सिंह मेहता, विनोद, अखिल मस्यूनी, अभिषेक मस्यूनी, राहूल मस्यूनी, बिशन सिंह, अभय मस्यूनी, विशाल मस्यूनी, नरेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, किशन सिंह, ललित तड़ागी, महेंद्र सिंह, सुन्दर सिंह, रमेश सिंह, सुनील बिष्ट, नवीन जोशी, महावीर सिंह, पूरन सिंह कनवाल, प्रवीण मेहता, गोकुल मेहता, भगवती देवी, हिमानी बिष्ट, तुलसी देवी, नीमा देवी, पुष्पा देवी, भारती देवी, विमला देवी, रेखा देवी, बीना देवी, लीला देवी, दीपा मस्यूनी आदि गांव के लोग उपस्थित रहे।