अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
दो पालियों में आयोजित हुई परीक्षा
इस परीक्षा को लेकर नगर में तीन केंद्र बनाये गये थे। आज यह परीक्षा सुबह-शाम दो पालियों में कराई गई। सुबह दस से 12 बजे तक पहली पाली में 243 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 479 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली दिन में दो से शाम पांच बजे तक संपन्न कराई गई। इसमें 227 ने परीक्षा दी और 495 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों प्रश्न पत्रों में कुल 722 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।