अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार मौसम में बदलाव जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बारिश से जनजीवन प्रभावित
लगातार हो रही बारिश के बाद ग्रामीण सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप पड़ा है। जिससे लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ रही है। हालांकि बुधवार को दिन भर बारिश थमी रही। बीते दिन हुई बारिश के चलते 16 ग्रामीण सड़कों पर आए मलबे ने वाहनों की आवाजाही रोके रखी थी। बुधवार शाम भिकियासैंण-देवधार-बूंगीधार, काफीखान-भनौली-सीमलखेत, चौखुटिया-कूनलाखेत-बम्स्यू, टिमटाखाल-भौंनखाल-भतरौंजखान चार सड़कों को जेसीबी मशीनों के माध्यम से खोल दिया गया।