अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर में टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इससे आम आदमी का बजट प्रभावित हो रहा है।
टमाटर के बढ़ते दामों से जनता परेशान
जिस पर अल्मोड़ा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए नगर के सभी वार्ड में टमाटर के रिटेल बिक्री केंद्र खोले जाएं। जिस पर उन्होंने वहां न्यूनतम मूल्य पर टमाटर उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि टमाटर की कीमतों में काफी उछाल आ गया है। इससे आम जनता काफी परेशान है। इसके लिए यह केंद्र खोले जाने चाहिए।