अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों/कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
आज दिनांक- 23.09.2023 को चौकी प्रभारी मासी उ0नि0 बृजमोहन भट्ट द्वारा जागरुकता अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मासी, चौखुटिया में छात्राओं व स्टॉफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि डिजिटल दौर में एंड्रॉयड फोन के माध्यम से इंटरनेट की सहायता से सभी कार्य ऑनलाइन
हो रहे है जो की काफी अच्छी बात है, लेकिन साथ ही साइबर ठगों द्वारा भी इसका फायदा उठाकर विभिन्न तरीकों से भोले- भाले लोग जो जागरूक नहीं है उनको साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, इनसे कैसे बचा जा सकता इस बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
महिला संबंधी अपराधों के प्रति किया जागरूक
बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/ बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया में किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।
इन नंबरों की जानकारी
इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 सहित थाना/चौकी व थाने के हेल्प डेस्क नंबर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।