अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अब संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय में डेढ़ करोड़ रुपये से टेस्टिंग ट्रैक बनाया जाएगा।
आरटीओ कार्यालय में डेढ़ करोड़ रुपये से बनेगा टेस्टिंग ट्रैक, भेजा प्रस्ताव
मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले इसके लिए एक करोड़ पचपन लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है और इसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के लिए आवेदकों को वाहन चलाना होगा। उनकी ड्राइविंग को परखने के बाद ही इसमें सफल लोगों को लाइसेंस मिलेगा। बताया कि इसमें डीएल पाने के लिए लोगों को ट्रैफिक सिग्नल की पूरी जानकारी रखनी होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट में उन्हें स्ट्रेट रैंप, इमरजेंसी ब्रेक, रिवर्स पार्किंग, फॉर्मेशन एट, ग्रेडिनेट टेस्ट आदि प्रक्रिया से गुजरना होगा। इससे परीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारी चालक की कुशलता को परखेंगे।