अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी, बिना हेलमेट/तीन सवारी/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने एवं प्रेशर हार्न/रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल न० UK06AZ 3813 के चालक सुनील सिंह बोरा निवासी ऊधमसिहनगर को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मो0सा0 को सीज किया गया ।
वाहन सीज
चैकिंग के दौरान ही स्कूटी न०UP 26 CR 6740 के चालक किशन वीर सिंह निवासी बरेली को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज किया गया ।