अल्मोड़ा: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का दिन, स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में वीरों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। विकासखंड भैंसियाछाना में 77वां स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

इस दौरान विभिन्न कार्यालय शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। देश को आजाद करने में प्राणों की बाजी लगाने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया। सुबह सवेरे क्षेत्र के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। धौलछीना में पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल, श्री श्री मां आनंदमई पब्लिक स्कूल, राईका धौलछीना के बच्चों द्वारा शानदार प्रभात फेरी निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकों ने भारत माता की जय की उद्घोष के साथ विकासखंड मुख्यालय से धौलछीना बाजार तक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सज कर सभी आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस मौके पर अमृत सरोवर मैं बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्जित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया।

यह लोग रहें शामिल

प्रभात फेरी के उपरांत सभी विद्यालयों ने अपने‌ अपने विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। बाडेछीना, सेराघाट, नौगांव, पेटशाल में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभात फेरी में स्थानीय लोगों के अलावा पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया।