अल्मोड़ा: एनएच की टीम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, हटाएं 15 खोखे और फड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल बुधवार को एनएच की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

अतिक्रमण हटाने का विरोध

जिसमें करबला, खत्याड़ी के बेस, पांडेखोला में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 15 खोखे और फड़ों को हटाया गया। इस संबंध में एनएच खंड के ईई महेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अन्य आरोपियों दो दिन की मोहलत दी गई। वहीं कई लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया।

टीम में रहें शामिल

एनएच की टीम में एई एमएल वर्मा, जेई बालन सिंह जनी आदि शामिल रहे।

पूर्व दर्जा मंत्री ने कहीं यह बात

वहीं इसकी सूचना मिलने पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी एनएच के अधिकारियों से वार्ता की। जिस पर उन्होंने कहा कि जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर जनविरोधी कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।