अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और शादी से इंकार करने का एक केस सामने आया है।
पीड़िता के भाई ने पुलिस में दी तहरीर
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पड़ोस में रहने वाले विशेष समुदाय के युवक ने उसकी बहन से रिश्ते बनाए, इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। मामले में पूछताछ के बाद बहन ने आरोपी के नाम का खुलासा किया। जानकारी लेने पर पता चला कि आरोपी पहले ही तीन शादी कर चुका है। बीते 19 सितंबर को उसकी बहन लापता हो गई थी, जो पुलिस को आरोपी के साथ मिली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक बहन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। इंकार करने के बाद वह लगातार बहन और उसे धमकी दे रहा है, इससे परिवार में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
की जा रही है जांच
इस संबंध में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।