अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे इस बदलते मौसम में बीमारियां भी बढ़ रही है। जिसमें बच्चों में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है।
बीमारियों का बढ़ रहा प्रकोप
इस संबंध में जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पंत ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते बच्चे वायरल बुखार से ग्रसित हो रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों हर रोज 50 से अधिक बच्चे इस रोग से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस बदलते मौसम में बड़े और बूढ़े भी प्रभावित हो रहें हैं।