अल्मोड़ा: गांवों में बढ़ रहा गुलदार का आतंक, दहशत में लोग, की पिंजरा लगाने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

गुलदार का बढ़ता आतंक

गुलदार की चहलकदमी दोपहर के बाद से बढ़ने लगी है। वहीं शाम होते ही गुलदार आबादी में पहुंच रहा है। जिसमें हवालबाग विकासखंड के मटेला, सुनोला, उडियारी, घनेली, पसेड, पडूला, रेलाकोट, धामस, जोसियाना आदि गांवों में तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है। ‌इससे ग्रामीण दहशत में हैं। इन गांवों में तेंदुए ने एक माह के भीतर दस से अधिक जानवरों को निवाला बना चुका है। जिस पर लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।