अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल बागपाली में दो दिनी सेना और पुलिस भर्ती प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसका समापन हो गया है।
प्रशिक्षणार्थियों को सिखाई पुलिस भर्ती की बारीकियां
इस मौके पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि प्रशिक्षण रोजगार को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से दिया गया है। साथ ही इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सेना और पुलिस भर्ती की बारीकियां सिखाई गईं। ट्रेनर गोकुल चंद्र नैनवाल ने प्रतिभागियों को मौखिक और शारीरिक प्रशिक्षण देकर भर्ती के गुर सिखाए।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान जगदीश राम सहित कई लोग मौजूद रहे।