अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में बिपिन त्रिपाठी विचार मंच और क्रिएटिव उत्तराखंड की तरफ से किताब कौतिक का आयोजन किया गया।
किताब कौतिक का आयोजन
जिसका बीते कल रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। यह 01 सितंबर से 03 सितंबर तक आयोजित किया गया। इसके समापन पर पक्षी अवलोकन, परंपरागत औषधि, अंगदान और देहदान विषय पर पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. ललित उप्रेती, मानस खंड नए संदर्भ विषय पर डॉ. हेमा उनियाल, सोशल मीडिया और वर्तमान पत्रकारिता विषय पर पंकज बिष्ट, भूपेन जोशी ने व्याख्यान दिए। बच्चों की चित्रकला, कविता पाठ और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और लोकगायकों ने अपनी गीतों से संस्कृति के रंग बिखेरे। कार्यक्रमों का आनंद लेने बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।