अल्मोड़ा: इतने महीने का भुगतान अब भी बकाया, डीलरों के अकाउंट में नहीं आई धनराशि, आर्थिकी पर पड़ रहा असर- संजय शाह (रिक्खू)

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह(Rikkhu) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

कहीं यह बात

जिसमें उन्होंने कहा की पूर्व में एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया था। उसमें कहा कि जो अब बढ़कर 13 महीने का भुगतान बकाया हो गया है जिसकी धनराशि अभी तक डीलरों के अकाउंट में नहीं आई है। जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा ने विश्वास दिलाया था कि जल्दी आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा लेकिन लगभग दो माह होने के उपरांत भी अभी तक एक रुपए की भी धनराशि डीलर को नहीं दी गई है जिससे कि डीलरों को दुकान का किराया देने में बिजली का बिल देने में और अपने परिवार के लालन-पालन के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक का आयोजन

इसके लिए दिनांक 15.9.2023 को 1:00 बजे से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नंदा देवी गीता भवन में आहूत की गई है। बैठक में नगर एवं जिले के पदाधिकारी के अलावा समस्त गल्ला विक्रेता का आना अनिवार्य है। इस बैठक में डॉलर अपनी और समस्याओं के समाधान के लिए भी अपनी बातें सदन में रख सकते हैं सबके राय मसवरे से उनकी परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सभी डीलर भाइयों से निवेदन किया जाता है की अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।