अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। B.R.C भवन धौलछीना में प्राथमिक शिक्षकों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) एवं स्कूल सेफ्टी पर छः दिवसीय प्रशिक्षण का बीते कल 19 सितंबर को समापन हो गया है।
प्रशिक्षण पर शिक्षकों ने दिया फीडबैक
जिसमें प्रथम फेरे में 58 प्रतिभागियों के दो बैच में प्रशिक्षण 08 सितम्बर से 13 सितम्बर तक तथा दूसरे फेरे में 14 से 19 सितम्बर तक 52 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के उपरांत विक्रम कठायत ने एक कुमाऊनी गीत के माध्यम से सभी में ऊर्जा का संचार कर सभी को मंत्र मुग्ध किया, वही कुसुमलता आर्य, अमरनाथ, विक्रम कठायत , सुनीता बोरा सहित कई शिक्षकों ने प्रशिक्षण पर अपना फीडबैक दिया। सुनीता बोरा ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से प्रशिक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी MT द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग करने पर सभी गुरुजनों का आभार व्यक्त किया गया।
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किए वितरित
समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने प्रशिक्षण का विद्यालय में क्रियान्वयन करने के साथ- साथ विभिन्न शैक्षिक पहलुओं पर विस्तापूर्वक अपनी बात रखी। साथ ही कुछ विभागीय बिंदुओं पर आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिये। इससे पहले कल डायट से डॉ हेम जोशी व SCERT की निदेशक डॉ वंदना गर्ब्याल मैम ने सभी प्रतिभगियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने पोस्ट टैस्ट व फीड बैक भी दिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहरा ने किया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किये।
यह लोग रहें उपस्थित
इस अवसर पर सन्दर्भदाता गोविंद जोशी, रमेश राकेश महरा, हेमा पाण्डेय, ऋचा जोशी तथा उमेद मनराल, दीपिका बिष्ट, मंजू आर्या, पुष्पलता पाण्डेय, जानकी डसीला, रवि प्रकाश आर्य, किशन सिंह, सुंदर राम, राजेन्द्र कुमार, नंदन मेहरा, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार, रविन्द्र मोहन, अनिता धानिक, मुन्नवर फात्मा, महेश उप्रेती, दीप जोशी, विनय कुमार, कुसुमलता , सुनीता बोरा, दीपा काण्डपाल, सुरेश भट्ट, मुक्ता भट्ट, मनोज कुमार, भूपेश बनकोटी, राकेश कुमार, शोभा आर्या, जग्गनाथ आगरी, रंजना लोहनी, महेश राणा, राकेश जीना, पवन भट्ट, अपूर्वा पाण्डेय, बिक्रम कठायत, अमरनाथ भोज, अमिता टम्टा, रश्मि चमोली, स्वेता बिष्ट, नेहा नेगी, चम्पा टम्टा, शिवमंगल सिंह, कृष्णपाल सिंह, बिरेश कुमार, खालिद हसन, अनिल जोशी, नीता बिष्ट, अनीता पटवाल, दीपिका ग्वाल, दिनेश कुमार, कुन्दन लाल, योगेंद्र प्रताप मोहित राना सहित अनेक शिक्षक/ शिक्षिका उपस्थित रहे।