अल्मोडा: नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, घर व दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने पर दो लोग गिरफ्तार, 04 पेटी शराब बरामद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निरन्तर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है।

नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक- 22.09.2023 को ग्राम कुमौली में अभियुक्त प्रमोद जोशी, उम्र- 30 वर्ष पुत्र कैलाश जोशी, निवासी ग्राम कुमौली, बाड़ेछीना, धौलछीना अल्मोड़ा 2- किशन चन्द्र जोशी, उम्र- 46 वर्ष पुत्र दयाकृष्ण जोशी, निवासी ग्राम कुमौली, धौलछीना, अल्मोड़ा जोशी को अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचते हुए दुकान से 02 पेटी में 96 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी। चेकिंग के दौरान ही ग्राम कुमौली में अभियुक्त किशन चन्द्र जोशी को अपने घर पर अवैध रुप से शराब बेचते हुए घर से 02 पेटी में 96 पव्वे अवैध अग्रेजी/देशी शराब बरामद की गयी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गांव में बेचना था मकसद

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त सरकारी ठेकों से अलग-अलग शराब खरीद कर अपने गांव में लोगों को अधिक दाम में बेचकर पैसा कमाना चाहते थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

धौलछीना पुलिस टीम रहीं शामिल

1-हेड कानि0 सुरेन्द्र नेगी
2- हे0कानि0 कुन्दन लाल
3-कानि0 धनी राम
4-कानि0 दिनेश पपोला