अल्मोड़ा: बारिश से बिजली व्यवस्था पर पड़ रहा असर, धौलादेवी में बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार मौसम में बदलाव और बारिश का दौर चल रहा है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ रही है। बारिश से नुकसान का डर भी बना हुआ है।

बिजली गूल होने से पांच हजार की आबादी प्रभावित

वहीं लगातार हो रही बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। बारिश और अंधड़ से लाइन टूटने से धौलादेवी के 12 से अधिक गांवों में बीते दो दिनों से बिजली गुल है। इससे पांच हजार की आबादी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड धौलादेवी के पनुवानौला-जागेश्वर फीडर से जुड़े दयोलिबगड, खार, कुनगड़ा, बिबड़ी, नैनी, मल्ली नाला, बमोरी, कोल, पनाई, सेराघाट, सिंगल आदि गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है।

जल्द बहाल होगी बिजली आपूर्ति

इस संबंध में कन्हैया जी मिश्रा, ईई, यूपीसीएल, अल्मोड़ा‌ ने बताया कि बारिश और अंधड़ से जगह-जगह पेड़ गिरने से लाइन टूट गई थीं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। अधिकांश स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जल्द सभी जगह आपूर्ति सुचारू होगी।