अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज 27 फरवरी से उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं।
उड़नदस्ते की 15 टीमें बनाई
मिली जानकारी के अनुसार जिले के 110 परीक्षा केंद्रों में 13025 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में हाईस्कूल के 6913 और इंटरमीडिएट में 6112 पंजीकृत है। पहले दिन हाईस्कूल के संगीत और इंटरमीडिएट के हिंदी विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। जिसमें नकल को रोकने के लिए उड़नदस्ते की 15 टीमें बनाई गई हैं। जिला मुख्यालय स्तर पर चार और ब्लाॅक स्तर पर 11 सचल दलों का गठन किया गया है।