अल्मोड़ा: इस स्टेट हाईवे पर वैली ब्रिज बनकर तैयार, करना होगा अभी इतने दिन और इंतजार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में रानीखेत-खैरना-रामनगर स्टेट हाईवे पर वैली ब्रिज बनकर तैयार हुआ है। यह ब्रिज 50 लाख रुपये से तैयार किया गया है।

अगस्त मे इस पुल को आवाजाही के लिए किया जाएगा सुचारू

मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले प्रमुख रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे पर बीते छह जुलाई को भारी बारिश हुई थी। इससे उफान पर आया पन्याली नाला मोहान के पास पुल को बहा ले गया। पुल बहने से इस हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जिसके बाद अब यहां ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार लोनिवि के मुताबिक सीमेंट सहित अन्य निर्माण सामग्री को सूखने के लिए कुछ दिन का समय लगेगा। विभाग के मुताबिक एक अगस्त से इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी।