अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला उपाध्यक्ष व वार्ड सेलाखोला की नवनिर्वाचित पार्षद नगर निगम वन्दना वर्मा ने आज शुक्रवार को अपने वार्ड का निरीक्षण किया।
कहा- सैलाखोला वार्ड को सफाई एवं स्वच्छता में एक आदर्श वार्ड बनाना उनकी प्राथमिकता
इस मौके पर उन्होंने गंगोला मोहल्ला की गली के पास सफाई करवाई। यहां लम्बे समय से गन्दगी का ढेर लगा हुआ था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। इसी स्थान पर एक कुत्ता भी मृत पड़ा था। इससे आसपास बदबू फैल रही थी। जिस पर संज्ञान लेकर पार्षद वन्दना वर्मा ने नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर इस स्थान की सफाई करवाई।
रहें उपस्थित
इस दौरान उनके साथ नगर निगम अल्मोड़ा के राजपाल पवार एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।