अल्मोड़ा: खेल‌ महाकुम्भ-2024 के अंतर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, यह रहेगा विजेता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अल्मोड़ा सोनू कुमार ने जानकारी दी।

प्रतियोगिताओं का आयोजन

जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि बीते कल मंगलवार को खेल‌ महाकुम्भ-2024 के अन्तर्गत जनपद स्तरीय आयु वर्ग अन्डर-20 बालिका वर्ग की कबड्डी व वाॅलीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल मैदान हवालबाग एवं आयु वर्ग अन्डर-14/17/20 बालक वर्ग की ताईक्वाण्डो, टेबल टेनिस एवं बाक्सिंग, हाॅकी का आयोजन किया गया। वहीं योगासन का अन्डर-14/17/20 बालक व बालिका का ट्रायल प्रतियोगिता हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा किया गया।

प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी

उक्त प्रतियोगिताओं में आयु वर्ग अन्डर-20 बालिका कबड्डी में स्याल्दे की टीम विजेता एवं चैखुटिया की टीम उपविजेता रही। वाॅलीबाल में भिकियासैंण विजेता एवं हवालबाग उपविजेता रही। टेबल टेनिस अन्डर-17 बालक एकल में प्रथम स्थान रक्षित कोश्यारी, द्वितीय स्थान उरूज बख्श एवं तृतीय स्थान मयंक पाण्डे को मिला। अन्डर-14 बालक एकल टेबल टेनिस में प्रथम स्थान गौरव कन्नौजिया, द्वितीय स्थान पूरब कुमार एवं तृतीय स्थान नितिन ंिसंह ने प्राप्त किया।