अल्मोड़ा; जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत हुई  विभिन्न प्रतियोगिताएं, खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के हवालबाग खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल रविवार को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें अंडर-14 बालक वर्ग की कबड्डी, बालीवाल व खो-खो प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी में भिकियासैंण तो खो-खो में धौलादेवी विजेता रहा। कबड्डी में भिकियासैंण पहले, स्याल्दे दूसरे व ताड़ीखेत तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, खो-खो में धौलादेवी पहले, द्वाराहाट दूसरे और लमगड़ा की टीम तीसरे स्थान पर रही।