अल्मोड़ा: सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, पखवाड़े को ऐतिहासिक बनाने का किया आहृान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भाजपा लमगड़ा मंडल में सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आज एक कार्यशाला आयोजित हुई।

दी यह जानकारी

जानकारी के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। लमगड़ा पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जिला महामंत्री दर्शन रावत ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल राजनीति करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर एक वर्ग की सेवा कर चिंता करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम समेत दर्जनों कार्य होंगे जो लगातार 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेंगे।

रहें मौजूद

इस कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह सिजवाली, नंदन बिष्ट, गीता जोशी, हरीश नेगी, जगदीश रावत, शंकर मनराल, महिपाल नैनवाल, हरीश बिष्ट, भावना बिष्ट, राकेश कुमार, प्रेम मेर, भारत फर्त्याल, हरीश कपकोटी, इन्द्र डसिला,  नवीन ढैला, दिनेश ढैला, ललिता ढैला, एडवीन व्हीलर, पुष्कर नैनवाल, हरीश सतवाल, विजय सतवाल, संजय कनवाल, पंकज कपकोटी, भीम ढैला, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।