अल्मोड़ा: सत्यापन अभियान: 10 संदिग्धों व बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 03 मकान मालिकों पर हुई यह कार्यवाही, वसूला जुर्माना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है।

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

इसी क्रम में दिनांक 30.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धौलछीना  विजय नेगी के नेतृत्व मे धौलछीना पुलिस ने थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस ने की यह कार्यवाही

इस सत्यापन के दौरान 03 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था, उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹10,000- 10,000 का कुल 30,000₹ के कोर्ट का चालान किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि किराएदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।

बाहरी व्यक्तियों पर कार्यवाही
        
इसके अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 10 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गयी।