अल्मोड़ा: बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में र्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। इसके लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।हालांकि अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

जारी हुई एडवाइजरी

🐔🐔सभी ब्लॉकों में डॉक्टरों और कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
🐔🐔सभी में विभाग मुर्गियों के ब्लड सैंपल ले रहा है और उनकी जांच की जा रही है। अन्य जगहों पर सैंपलिंग की जा रही है।
🐔🐔बाहर से आने वाले मुर्गियों और अन्य पक्षियों पर विभाग खास निगरानी रख रहा है।
🐔🐔कहा है कि इस तरह का मामला आता है। तो बाहर से आने वाले पक्षियों पर रोक लगा दी जाएगी।
🐔🐔अधिकारियों और कर्मचारियों को जंगली पक्षियों पर भी ध्यान देने को कहा गया है।
🐔🐔 लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई पक्षी मरा हुआ मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। ताकि उसकी जांच की जा सके और लोगों में बिमारी ना फैले।

बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो एक वायरल इन्फेक्शन है। ये पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है। बर्ड फ्लू का सबसे जानलेवा स्ट्रेन H5N1 होता है। H5N1 वायरस से संक्रमित पक्षियों की मौत भी हो सकती है। ये वायरस संक्रमित पक्षियों से अन्य जानवरों और इंसानों में भी फैल सकता है और इनमें भी ये वायरस इतना ही खतरनाक है।