अल्मोड़ा: विक्टोरिया-11 ने अल्मोड़ा सीनियर्स को नौ रनों से हराया


हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से अल्मोड़ा चैंपियन लीग-2021 जारी है। इस मैच में आज विक्टोरिया-11 ने अल्मोड़ा सीनियर्स को नौ रनों से मात दी।

अरविंद टम्टा को ऑलराउंडर प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ दि मैच चुना-

आज ग्रुप बी का पहला मुकाबला विक्टोरिया-11 और अल्मोड़ा सीनियर्स के बीच खेला गया। जिसमें विक्टोरिया-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 258 रन बनाए। रक्षित रावत और मुकेश लटवाल ने 64-64 रनों का योगदान दिया। कृपाल बिष्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में पंकज रौतेला के शानदार शतकीय पारी (114) के बावजूद भी लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा सीनियर्स की टीम नौ रनों से हार गई। तीन विकेट चटकाने वाले अरविंद टम्टा को ऑलराउंडर प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ दि मैच चुना गया।

यह लोग रहें मौजूद-

यहां इरफान खान, शुभम जोशी, पवन डालाकोटी, प्रकाश जोशी, दीपक सतवाल, मनीशा कांडपाल, सागर ढेला, अजय टम्टा, अरविंद, मनोज सनवाल, कैलाश मेहरा, आबिद अली आदि मौजूद रहे।

.