अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सदस्यों द्वारा आज टी- 20 क्रिकेट विश्व कप में एक बार पुनः 17 वर्षों के बाद भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर मिष्ठान वितरण व केक काटकर सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जीत की खुशी में बधाई एवं आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई।
विराट व रोहित ने 20 क्रिकेट के प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की
साथ ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट के प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले भारतीय टीम के दोनों महान बल्लेबाजों रहित शर्मा व विराट कोहली एवं भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज व भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविण के कार्यकाल समाप्त होने के वजह से विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के सभी सदस्य भावुक भी दिखे।
भारत की बताई एतिहासिक जीत
इस खुशी के पल में विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा की यह पल हर एक खिलाड़ी के जीवन में आता हैं और उसे सभी को स्वीकार्य भी करना होता हैं। मनोज सिंह पवार ने बताया कि विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा का गठन वर्ष 2007 में ही हुआ था और उसी वर्ष आईसीसी द्वारा पहला टी 20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था जहां भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर विश्व विजेता बना था। उसके पश्चात् ही वर्ष 2008 में विक्टोरिया क्लब के सदस्यों ने मिलकर स्थानीय स्टेडियम में प्रथम बार राज्य स्तरीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसके बाद से विक्टोरिया क्लब निरंतर 17 वर्षों से खेल के विभिन्न प्रारूपों की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय समय पर कराता आ रहा है। विक्टोरिया क्लब खेल के साथ ही नृत्य, संगीत, गायन, रक्तदान एवं कई सामाजिक कार्यों में भी लगातार कार्य करता आ रहा है।
रहें मौजूद
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुमित साह, जगदीश चौहान, संजय वर्मा ‘टेनी’, नीरज थापा ‘बिट्टू’, संजय वर्मा, दीपक साह, डॉ चंदन लटवाल, मयंक कार्की, हिम्मत सिंह, नंदन फर्त्याल, सुमित साह, दीपक राणा, दिनेश पांडे, उमेश बिष्ट, कमलेश कनवाल, सुमित टम्टा, कमल सिंह बिष्ट, राजेंद्र लटवाल, संतोष जोशी, ललीत कनवाल, अतुल वर्मा, अभिनव जगाती, रोहित भट्ट, शंकर जोशी, यतार्थ साह, दीपक तिवारी, हरेंद्र कुमार, सूरज वाणी, दीप चंद्र जोशी, अनीता पवार, ज्योती बिष्ट, पायल गोस्वामी, राजेन्द्र राणा, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, कमल डसीला, पप्पू जोशी, आशीष कुमार, गौरव कुमार, संतोष कुमार मौजूद रहे।