अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं। यह लीग का चौथा संस्करण है।
फाइनल मुकाबला आज
जिसमें आज इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज मंगलवार को विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता का फाइनल महामुकबला प्रातः 11 बजे से अल्मोड़ा वॉरियर्स और गरुड़ाबाज लायंस के मध्य हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेला जायेगा। जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपए का पुरुस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व पचास हजार का रुपए का पुरुस्कार विक्टोरिया क्लब द्वारा दिया जाएगा।
यह रहेंगे मुख्य अतिथि
फाइनल मैच का समापन मुख्य अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ठ अतिथि निर्वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज एवं अति विशिष्ठ अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा जिला व नगर पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।