अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग: गोल्डन बॉयज ने अल्मोड़ा क्रिकेटर्स को हराया, दूसरा मैच हुआ टाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। यह लीग का चौथा संस्करण है।

पहले मैच के नतीजे

जिसमें आज के 11वें दिन में दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और गोल्डन बॉयज के बीच खेला गया। अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19 ओवर खेलकर 107 रन ही बना पाई। जिसमें सर्वाधिक रन विजय भट्ट ने बनाए।‌ गोल्डन बॉयज की तरफ से कृपाल बिष्ट ने चार ओवर में 9 रन खर्च करके 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन बॉयज ने 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें सर्वाधिक रन देवेश जोशी ने बनाएं। देवेश ने 36 बॉल में 52 रन बनाएं। मुख्य अतिथि भूपेंद्र बगड़वाल के द्वारा मैन ऑफ द मैच देवेश जोशी को दिया गया।

दूसरे मैच के नतीजे

वहीं आज का दूसरा मैच 5-5 ओवर का खेला गया, क्योंकि यह मैच बारिश के वजह से नहीं हो पाया था, जिसमें पांच पांच ओवर के निर्धारित मैच खेला गया। यह शिव शक्ति और अल्मोड़ा क्रिकेटर के बीच खेला गया। अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। दो विकेट खोकर 73 बनाएं। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति भी पांच ओवर में 73 रन ही बना पाई और यह मैच टाई रहा। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे भरत अधिकारी को मुख्य तिथि अरविंद कनवाल के द्वारा ट्रॉफी दी गई। स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे. तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।

रविवार को विक्टोरिया प्रीमियर लीग का महामुकाबला

इसके साथ ही लीग मैच आज समाप्त हो गए है। वहीं विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के प्ले ऑफ में पहुँचने वाली सभी चारों टीमों के मैच 12/09/2024 खेले जाएँगे। पहला क्वालीफायर-1 मैच सुबह 9 बजे से विक्टोरिया बनाम अल्मोड़ा वॉरियर्स, दूसरा एलिमिनेटर मैच दोपहर 12 बजे से शिव शक्ति बनाम गरुड़ाबाज लायंस के मध्य खेला जायेगा। इसके अलावा 13/09/2024 को दूसरा क्वालीफायर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। 15.09.2024 रविवार को विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता का महामुकबला सुबह 10 बजे से खेला जायेगा।