अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग: आज शिव शक्ति और अल्मोड़ा वॉरियर्स ने जीते अपने- अपने मुकाबले, इन टीमों को हराया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग जारी है। इस लीग का यह चौथा संस्करण है।

पहले मैच के नतीजे

जिसमें आज के दसवे दिन में दो मैच खेले गए। पहला मैच जी आर फाइटर और शिव शक्ति के बीच खेला गया। शिव शक्ति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में शिव शक्ति ने 8 विकेट खोकर 231 रन बनाएं। प्रदीप कार्की ने 46 बॉल में 125 रन बनाएं। बल्लेबाजी करने उतरी जी आर फाइटर की टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाएं। फाइटर की टीम से सर्वाधिक रन पंकज रौतेला ने बनाए, उन्होंने 26 बॉल में 90 रन की पारी खेली, तो वहीं शिव शक्ति की तरफ से ललित कनवाल ने चार ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शिव शक्ति ने अपना मुकाबला 33 रन से जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रदीप कार्की की रहे। प्रांतीय उद्योग के महामंत्री भैरव गोस्वामी के द्वारा प्रदीप को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरे मैच के नतीजे

वहीं दूसरा मैच अल्मोड़ा वॉरियर्स और गरूड़ाबांज लाइंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अल्मोड़ा वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर खेलकर अल्मोड़ा वॉरियर्स ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाएं। वॉरियर्स की तरफ से 15 बॉल में 39 रन की पारी गौरव ने खेली। गरूड़ाबांज लाइंस की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, उन्होंने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 150 ही बना पाई। 20 रनों से अल्मोड़ा वॉरियर्स ने ये मैच अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच चिराग देऊपा रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर में 29 रन देकर 4 अहम विकेट झटके, जिन्हें मुख्य अतिथि निरंजन साह के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।