अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग: रोमांचित रहा आज दूसरे दिन का मुकाबला, गरूड़ाबाज लायंस ने गोल्डन बॉयज को इतने रनों से हराया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग शुरू हो‌ गया है। जो‌ इस लीग का चौथा संस्करण है।

यह टीम जीती मुकाबला

जिसमें आज दूसरे दिन का मैच खेला गया। आज के मैच में मुख्य अतिथि जसवंत सिंह रावत रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। आज का मैच गरूड़ाबाज लायंस और गोल्डन बॉयज के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर गरूड़ाबाज लायंस ने बल्लेबाजी की। इस मैच में 20 ओवर के मैच में लाइंस ने 213 रन बनाए। सर्वाधिक रन राजेश सिंह रावत ने बनाए। उन्होंने 47 बॉल में 116 रन रन बनाए। तो वही गजेंद्र ने 18 बॉल में 39 रन‌ बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन बॉयज की टीम 15.1 ओवर खेल पाई। उन्होंने अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बनाएं। गोल्डन बॉयज की तरफ से विशाल कनवाल ने 31 बॉल में 51 रन बनाए। तो वही गरूड़ाबाज लाइंस की तरफ से संदीप गोस्वामी ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके।

मैन ऑफ़ द मैच रहे राजेश सिंह रावत

राजेश ने इस टूर्नामेंट का पहला शतक मरा और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच के पश्चात मैन ऑफ़ द मैच रहे राजेश सिंह रावत को निरंजन साह, आबिद अली और संगम पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया। स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे। वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।