अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग: विक्टोरिया और गरूड़ाबाज ने जीते अपने-अपने मुकाबले, इन टीमों को दी शिकस्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में विक्टोरिया प्रीमियर लीग जारी है। जिसमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहें हैं। इसी क्रम में आज मैच का तीसरा रहा।

विक्टोरिया ने जीता मुकाबला

जिसमें विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज विक्टोरिया और गोल्डन बॉयज के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 20 ओवर में विक्टोरिया ने 181 रन बनाए। विक्टोरिया की ओर से सर्वाधिक रन विकास फर्तयाल ने बनाए। विकास ने 55 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्डन बॉयज के खिलाड़ी केवल 17 ओवर ही खेल पाए। जिसमें उन्होंने पूरे विकेट खोकर 71 रन बनाए। विक्टोरिया की ओर से चंदन लटवाल ने अपने चार ओवर में छह रन दिए और दो ओवर मैड इन डालकर तीन अहम विकेट झटके। इसके लिए चंदन लटवाल को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

गरूड़ाबाज ने 07 रन से जीता मैच

वही दूसरा मैच गरूड़ाबाज और जी आर फाइटर के बीच खेला गया। गरूड़ाबाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए। जिसमें राजेश ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी आर फाइटर की टीम सिर्फ 113 रन बना पाई।
गरूड़ाबाज ने इस मैच को 7 रन से जीता। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच हर्ष गढ़िया बने। हर्ष ने अपने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके।

अंपायर की निभाई भूमिका

स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे। तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।