अल्मोड़ा: गांव में बंदर छोड़े जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग को दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लॉक के गांव में बंदरों का आतंक बना हुआ है।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

मिली जानकारी के अनुसार वहीं ऐसे में यहां एक गांव में बंदर छोड़ने गए तीन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत गेवापानी और मनाऊं में बंदरों का आतंक है। कहा कि बंदरों को पकड़कर यहाँ छोड़ा जा रहा है। कहा कि बुधवार को भी एक टीम यहां बंदर छोड़ने आई थी, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

विभाग ने दिया आश्वासन

जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद गुरुवार को गांव में बंदर पकड़ने के लिए टीम पहुंची। इस दौरान कुछ बंदर पकड़े भी गए। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर फिर बंदर गांव में छोड़े गए तो वह विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।